13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच साल में 8.5 लाख करोड़ खर्च करेगी सरकार

दुमका-रामपुरहाट के बीच रेल सेवा शुरू, रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा देश भर में रेलवे के नेटवर्क का किया जायेगा विस्तार, 492 रेलखंड में क्षमता से अधिक ट्रेनें मनोज सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर किया पैसेंजर ट्रेन को रवाना दुमका-शिकारीपाड़ा व शिकारीपाड़ा-पिनरगड़िया नयी रेल लाइन किया उदघाटन 1995 में मिली थी दुमका-रामपुरहाट रेल परियोजना […]

दुमका-रामपुरहाट के बीच रेल सेवा शुरू, रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा
देश भर में रेलवे के नेटवर्क का किया जायेगा विस्तार, 492 रेलखंड में क्षमता से अधिक ट्रेनें
मनोज सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर किया पैसेंजर ट्रेन को रवाना
दुमका-शिकारीपाड़ा व शिकारीपाड़ा-पिनरगड़िया नयी रेल लाइन किया उदघाटन
1995 में मिली थी दुमका-रामपुरहाट रेल परियोजना को मंजूरी
505 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हुई रेल परियोजना
आनंद जायसवाल
दुमका : दुमका के लिए गुरुवार का दिन सौगात बन कर आया. दुमका से रामपुरहाट तक सीधी ट्रेन सेवा प्रारंभ हो गयी. दुमका रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की मंशा पिछड़े क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ाने की है और इस प्रतिबद्धता को सरकार ने अपने एक साल के कार्यकाल में साबित भी कर दिखाया है.
राज्य सरकार की साझेदारी से सात रेल परियोजनाएं : श्री सिन्हा ने कहा कि झारखंड पहला ऐसा राज्य है, जिसने साझेदारी कर रेल परियोजनाओं में सहयोग किया है. यहां 6000 करोड़ रुपये की 537 किमी लंबी सात रेल परियोजनाएं तैयार होनी है. अब तक इसमें से 282 किमी रेल लाइन बिछ चुकी है और उसमें ट्रेन का परिचालन शुरू हो चुका है. शेष 133 किमी में जो कार्य बचे हुए हैं, उसे भी इसी साल पूरा कर लिया जायेगा.
बेहतर रेल सेवा एक चुनौती : उन्होंने कहा कि बेहतर रेल सेवा की कुछ चुनौतियां हैं. आजादी के बाद यात्रियों की संख्या में 16 गुणा वृद्धि हुई है और माल ढुलाई आठ गुणा. लेकिन नेटवर्क महज दोगुणा ही हम कर पाये हैं. नेटवर्क का विस्तार करना ही सबसे बड़ी चुनौती है. 492 रेलखंड अभी भी ऐसे हैं, जिसमें क्षमता से ज्यादा ट्रेनें चल रही है. इसलिए सरकार ने छह गुणा ज्यादा निवेश करने का फैसला किया है, ताकि इस खाई को पाटा जा सके. इसके लिए जो रोड मैप बनाया गया है, उसके तहत पांच साल में 8.5 लाख करोड़ रुपये निवेश किये जायेंगे. इसी साल 1.10 लाख करोड़ रुपये रेलवे में निवेश किया जायेगा.
समारोह को दुमका सांसद शिबू सोरेन, गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे, कल्याणमंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ लुईस मरांडी, महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी, विधायक विधायक नारायण दास, भाजपा नेता अभयकांत प्रसाद व पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें