27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मर्चेट नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर 19 लाख की ठगी

दुमका : शहर के टाटा शोरूम स्थित साईनाथ मंदिर के समीप एनएसबी मेरीटाईम अकादमी का ऑफिस खोलकर मर्चेट नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर सात युवकों से 19.45 लाख रूपये की धोखाधड़ी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. धोखाधड़ी की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश मऊ जिला अंतर्गत हलधरपुर थाना क्षेत्र के […]

दुमका : शहर के टाटा शोरूम स्थित साईनाथ मंदिर के समीप एनएसबी मेरीटाईम अकादमी का ऑफिस खोलकर मर्चेट नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर सात युवकों से 19.45 लाख रूपये की धोखाधड़ी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है.
धोखाधड़ी की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश मऊ जिला अंतर्गत हलधरपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी अजय कुमार ने एनएसबी मेरीटाइम अकादमी के ऑफिस इंचार्ज गोड्डा जिला के मेहरमा थाना अंतर्गत दिघी सिवानपुर के नीतिश भारद्वाज सिंह के विरुद्ध भादवि की धारा 406, 420, 504 एवं एनआइटी एक्ट की धारा 138 के तहत नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
मर्चेट नेवी सिपिंग मेरीटाइम अकादमी के नाम से अजय कुमार आफ लाइन फॉर्म के माध्यम से ऑफिस में नीतिश भारद्वाज से मिला, जो बाहरी देश में जहाज पर भेजन के लिए सर्टिफिकेट और 4 लाख 40 हजार रुपये लिया.
जब वह बाहरी देश में जहाज पर भेजने से टाल मटोल करने लगा, तो अजय कुमार अपना रुपया वापस मांगा. नीतिश भारद्वाज ने 4 लाख 40 हजार का चेक काटकर दे दिया. जब अजय कुमार चेक को बैंक में जमा किया, तो बाउंस हो गया. पुन: जब अजय कुमार आफिस गया तो पाया कि नीतिश भारद्वाज आफिस बंद कर भाग गया है.
अजय कुमार के अनुसार उसके अलावा उत्तर प्रदेश गाजीपुर के अजय प्रताप से 2 लाख 80 हजार रूपये, मऊ जिला के अजित राव से 2 लाख, दुमका अमलाचातर के संतोष मुमरू से 2 लाख 70 हजार, देवघर जिला के हिमांशु बाजपेयी से 2 लाख 40 हजार, दुमका जिला के संगीता कुमारी से 15 हजार और दुमका जिला के चंद्र कुमार से 5 लाख रुपये और सभी का सर्टिफिकेट लेकर धोखाधड़ी कर नीतिश भरद्वाज भाग गया है. नगर थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले के अनुसंधान में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें