27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली-पानी आपूर्ति में हो सुधार

दुमका : उपराजधानी दुमका में बिजली और पानी की लचर व्यवस्था के खिलाफ सोमवार को झारखंड मुक्ति मोरचा की केंद्रीय कमेटी के निर्देश पर जिला इकाई द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. कचहरी परिसर के समीप जिलाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस धरना प्रदर्शन में रघुवर सरकार के कार्यकाल […]

दुमका : उपराजधानी दुमका में बिजली और पानी की लचर व्यवस्था के खिलाफ सोमवार को झारखंड मुक्ति मोरचा की केंद्रीय कमेटी के निर्देश पर जिला इकाई द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया.
कचहरी परिसर के समीप जिलाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस धरना प्रदर्शन में रघुवर सरकार के कार्यकाल में दुमका शहरी क्षेत्र में लगातार बिगड़ती बिजली-पानी की व्यवस्था को लेकर आक्रोश जताया गया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में जहां नियमित जलापूर्ति मिला करती थी और लोगों को जल संकट का स्थायी समाधान मिल गया था, वहीं सरकार बदलते ही पानी की आपूर्ति न सिर्फ अनियमित हो गयी, बल्कि पानी भी गंदा आपूर्ति किया जाने लगा.
श्री सिंह ने कहा कि बिजली की आपूर्ति भी बिल्कुल ही चरमरा गयी है. कब बिजली आती है, कब जाती है, लोगों को पता ही नहीं चलता. झामुमो नेताओं-कार्यकर्ताओं ने भीषण गरमी को देखते हुए अविलंब पानी की व्यवस्था करने, जलापूर्ति की जाने वाली पानी को फिल्टर कराने, बिजली की आपूर्ति व्यवस्था को निर्बाध करने की मांग की है.
धरना प्रदर्शन के जरिये उपायुक्त को दो सूत्री ज्ञापन सौंपा गया. धरना-प्रदर्शन में सांसद प्रतिनिधि सह पार्टी के केंद्रीय महासचिव विजय कुमार सिंह, शिव कुमार बास्की, सुशील दूबे, प्रीतम कुमार, नगर अध्यक्ष रवि यादव, मो सलाम, मो सिराजुद्दीन, चुंडा हेंब्रम, सीताराम मिस्त्री, नईमुद्दीन अंसारी, शिवलाल अंसारी, सुरेंद्र यादव, जगन्नाथ राय, निर्मला टुडू, चंद्र मोहन हांसदा, सुरेंद्र राणा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें