दुमका. नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक नवीन चंद्र झा ने आम लोगों से नाबार्ड का फर्जी अधिकारी बन कर ऋण दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी लोगों के झांसे में नहीं आने की अपील की है.
श्री झा मंगलवार को इस आशय को जनहित में एक विज्ञप्ति जारी कर स्पष्ट किया है कि नाबार्ड द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार नाबार्ड के किसी अधिकारी व्यक्तिगत स्तर पर न तो किसी व्यक्ति को ऋण के प्रस्तावों को जुटाने के लिए और न ही व्यक्तियों या समूहों को सीधे ऋण-अनुदान सब्सिडी आदि की मंजूरी से संंबंधित प्रस्तावों को करने के लिए अधिकृत है. मालूम हो कि बीते दिनों नाबार्ड के कथित अधिकारी बनकर नाबार्ड से ऋण दिलाने के नाम पर कतिपय लोगों को प्रलोभन देने के आरोप में पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.