पांच सूत्री मांगों को लेकर एसकेएमयू के शिक्षकेतर कर्मचारी आंदोलन पर
दुमका : सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी संघ की प्रक्षेत्रीय इकाई के अह्वह्वान पर कई अंगीभूत महाविद्यालयों में कर्मचारियों ने अपनी चिरलंबित मांगों को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है. सोमवार से कर्मचारी कार्य बहिष्कार का आंदोलन कर रहे हैं.
दुमका में एसपी कॉलेज में, देवघर के तीनो कॉलेज, जामताड़ा कॉलेज व पाकुड़ के केकेएम कॉलेज में शिक्षकेतर कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार के आंदोलन का असर देखने को मिला. ज्यादातर कर्मचारी कॉलेज तो पहुंचे, लेकिन कार्य से खुद को दूर रखा. यहां आंदोलन का नेतृत्व सिनेट प्रतिनिधि डॉ नंदकिशोर झा ने किया.
मौके पर यह सभी थे मौजूद : दुमका में कार्य बहिष्कार के आंदोलन में डॉ भानु प्रताप, डॉ चंद्रशेखर सिंह, मो सुलतान, अनिल कुमार झा, उदय कांत झा, अमरेंद्रनाथ झा, राजीव कश्यप, मरियम टुडू,संगीता गांगुली, षष्टी देवी, गीता देवी, तारा देवी, सत्यनारायण झा, चंद्रकांत ठाकुर, विभाष चंद्र झा, गोबर्धन राय, वेदानंद झा, बुद्धदेव मंडल, उपेंद्र मंडल, कालीचरण हांसदा, रंजीत चालक, मणिकांत झा आदि मौजूद थे.