Advertisement
गांव में रात बिताकर सीएम ने किये एक तीर से कई शिकार
मलूटी से संजीत मंडल मलूटी जैसी ऐतिहासिक मंदिरों का गांव. जहां मूलभूत सुविधा भी लोगों को नसीब नहीं है. न बिजली है न खेतों को पानी है. न शिक्षा की मुक्कमल व्यवस्था और न ही पहुंचने के लिए बेहतरीन सड़कें हैं. सीएम रघुवर दास ने ऐसे ही गांव में रात गुजारने के लिए चुना. भीषण […]
मलूटी से संजीत मंडल
मलूटी जैसी ऐतिहासिक मंदिरों का गांव. जहां मूलभूत सुविधा भी लोगों को नसीब नहीं है. न बिजली है न खेतों को पानी है. न शिक्षा की मुक्कमल व्यवस्था और न ही पहुंचने के लिए बेहतरीन सड़कें हैं.
सीएम रघुवर दास ने ऐसे ही गांव में रात गुजारने के लिए चुना. भीषण गरमी, पसीने से तर-बतर रहे लेकिन ग्रामीणों से घंटा भर बात की. सीएम ने इस रात बिताने की स्ट्रेटजी से एक तीर से कई शिकार कि़ये. एक तो संतालपरगना के लोगों के बीच संदेश गया कि सीएम ने संताल से जनता से सीधा संवाद कार्यक्रम शुरू किया है. अब सीएम भी गांव जाने लगे हैं.
इससे विपक्षी दलों के बीच घबराहट होगी. संताल में जहां झामुमो और झाविमो की पैठ बढ़ रही थी, ऐसे में इस तरह के रात गुजारने की रणनीति से निश्चित रूप से विपक्षी दलों को परेशानी में डाल सकते हैं. उनकी पैठ पर कब्जा कर सकते हैं.
– दूसरे स्थानीय जन प्रतिनिधि चाहे विधायक और सांसद या अन्य जनप्रतिनिधियों के बीच भी उन्होंने संदेश देने की कोशिश की है कि अब सरकार को जनता के बीच जाना पड़ेगा क्योंकि अभी जो सरकार बनी है वह जनता की सरकार है.
गरीबों और किसानों की सरकार है. इसलिए जनप्रतिनिधि भी क्षेत्र में जायें और रात बिताये, जनता की समस्यासे रू-ब-रू हों और सरकार को अवगत करायें ताकि प्राथमिकता के आधार पर विकास का काम हो सके.
-तीसरा संदेश सीएम ने ब्यूरोक्रेट्स को दिया कि जब सीएम गांव जा सकता है लोगों की समस्या जान सकता है, तो अब एसी कमरे में बैठने से नहीं होगा. गांव में जायें रात बितायें, लोगों की सुनें और तब उस अनुरूप विकास की योजना बनायें.
मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर थी चाक चौबंध व्यवस्था : दुमका कोर्ट . सीएम की सुरक्षा को लेकर शिकारीपाड़ा से मलूटी के बीच मार्ग में पड़ने वाले सभी संवेदनशील मार्ग व स्थानों को सेनेटाईज कराते हुए परिभ्रमण मार्ग को सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुरक्षित एवं सुगम बनाये रखने के लिए पुलिस अधिकारी और बड़ी संख्या में सशस्त्र बल की तैनाती की गई थी.
परिभ्रमण मार्ग में उग्रवाद निरोध अभियान के पुलिस उपाधीक्षक द्वितीय, एसएसबी, जेजे, जैप, आईआरबी और जिला सशस्त्र बल तैनात थे. वहीं 15 मोटरसाईकिल पर सवार सशस्त्र दस्ता परिभ्रमण में लगातार गश्ती कर रहे थे. मलूटी स्थित पर्यटन भवन व डाक बंगला के चारों तरफ चार दंडाधिकारियों, एसआई, सशस्त्र बल के साथ लाठी पार्टी जवान की तैनाती की गई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement