प्रतिनिधि, दुमका36 बटालियन एनसीसी धनबाद कमाडिंग अफसर कर्नल कमल नयन के निर्देश पर 15 दिनों तक चलने वाले योग शिविर का समापन शनिवार को हो गया. समापन के अवसर पर प्लस टू नेशनल उच्च विद्यालय में प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता एवं एसोसिएट एनसीसी पदाधिकारी कैप्टन दिलीप कुमार झा के नेतृत्व में भारत स्वाभिमान न्यास के योग शिक्षक सूरज कुमार मंडल व संतोष कुमार गोस्वामी द्वारा एनसीसी कैडेटों को योगाभ्यास कराया गया. योग शिक्षकों ने कैडेटों को ऊं का उच्चारण ध्यानाकर्षण के लिए कराकर ताड़ासन, वृक्षासन, हस्तासन, चंद्रासन, शशकासन, अर्ध उष्ट्रासन, वक्रासन, भुंजगासन, शलमासन, मकरासन, शवासन, कपाल भाति, प्रणायात, अनुलोम विलोम, भा्रमरी, ध्यानामुद्रा आदि का अभ्यास कराया. इस अवसर पर प्राचार्य श्री गुप्ता ने सत्र 2015-17 के नवचयनित 50 कैडेटों को राष्ट्र की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाये रखने एवं राष्ट्र की सेवा करने का शपथ दिलाया. साथ ही सच्चाई और श्रद्धा से अपने देश की सेवा करते हुए एनसीसी के नियमों व अधिनियमों का पालन करने एवं परेड व कैमप में पूर्ण शक्ति के साथ सम्मलित होने का संकल्प दिलाया. मौके पर अन्नंत कुमार खिरहर, सुभाष चंद्र सिंह, अशोक कुमार, मनोज कुमार, वियानंद झा, श्रीकांत भूषण, भोलाप्रसाद भगत, जय प्रकाश झा जयंत, नंद कुमार ठाकुर, किशोर कुमार मंडल आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में सीनियर कैडेट दीपक कुमार, अविनाश, परमेश्वर, करण, नितेश, मुकेश, राजकुमार, शिवम मिश्रा व वीरेंद्र दास ने सराहनीय भूमिका निभाई. ……………………………………..फोटो23-दुमका- योग 1/2—————————-
BREAKING NEWS
एनसीसी कैडेटों के लिए आयोजित योग शिविर का हुआ समापन// नवचयनित कैडेटों ने राष्ट्र की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाये रखने की ली शपथ
प्रतिनिधि, दुमका36 बटालियन एनसीसी धनबाद कमाडिंग अफसर कर्नल कमल नयन के निर्देश पर 15 दिनों तक चलने वाले योग शिविर का समापन शनिवार को हो गया. समापन के अवसर पर प्लस टू नेशनल उच्च विद्यालय में प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता एवं एसोसिएट एनसीसी पदाधिकारी कैप्टन दिलीप कुमार झा के नेतृत्व में भारत स्वाभिमान न्यास के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement