रानीश्वर . रजरप्पा ग्रामीण विकास संस्था के अधीन काम करने वाले बिजली मिस्त्री व बिल वितरकों का बकाया वेतन भुगतान 22 मई तक नहीं किये जाने पर सभी हड़ताल पर चले जाने की चेतावनी दी है़ संबंध में बिजली मिस्त्री व बिजली बिल वितरकों ने रविवार को एक विशेष बैठक सादीपुर विद्युत सब स्टेशन पर जयराम राय की अध्यक्षता में की़ जिसमें रजरप्पा ग्रामीण विकास संस्था के कार्यशैली पर मिस्त्रियों ने खेद प्रकट करते हुए कहा कि अक्तूबर 2013 से रानीश्वर प्रखंड क्षेत्र में इस संस्था के अधीन 26 बिजली मिस्त्री व बिल वितरक काम कर रहा है़ संस्था किन्हीं को 15 व किन्हीं को बीस महीने से वेतन नहीं दिया है़ बार-बार बकाया वेतन की मांग करने पर सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है. कहा कि 22 मई के पहले मांगें पूरी नहीं हुई तो अनिश्चिकालीन हड़ताल करेंगे. बैठक में मोहनचंंद्र मंडल, कमल किशोर मंडल, यूनुस, अनंतलाल घोष, काजलकांति पाल, मलय कुमार घोष, सुनीराम बास्की, इसराफुल खान, बबलू माल, सौरभ राय आदि उपस्थित थे.करंट लगने से मवेशी मरारानीश्वर . रानीश्वर थाना क्षेत्र के आमजोड़ा गांव के पास बिजली करंट लगने से एक मवेशी की मौत हो गई है़ जानकारी के अनुसार आमजोड़ा गांव के पास रविवार को बिजली तार से एक मवेशी सट जाने से उसे करंट लग गया़ जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी़
BREAKING NEWS
भुगतान करें नहीं तो करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल
रानीश्वर . रजरप्पा ग्रामीण विकास संस्था के अधीन काम करने वाले बिजली मिस्त्री व बिल वितरकों का बकाया वेतन भुगतान 22 मई तक नहीं किये जाने पर सभी हड़ताल पर चले जाने की चेतावनी दी है़ संबंध में बिजली मिस्त्री व बिजली बिल वितरकों ने रविवार को एक विशेष बैठक सादीपुर विद्युत सब स्टेशन पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement