11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दर्जन मवेशी का बच्चा मरा

रानीश्वर : रानीश्वर थाना के पीछे जब्त कर रखे गये मवेशियों में से एक दर्जन मवेशी का बच्चा मर गया है़ मरे हुए मवेशी की वजह से जब दुर्गंध फैलने लगा तब पुलिस प्रशासन ने मरे हुए मवेशी के बच्चे को वहां से हटाया़ जहां पर मवेशियों को रखा गया है उसके सामने रघुनाथपुर कन्या […]

रानीश्वर : रानीश्वर थाना के पीछे जब्त कर रखे गये मवेशियों में से एक दर्जन मवेशी का बच्चा मर गया है़ मरे हुए मवेशी की वजह से जब दुर्गंध फैलने लगा तब पुलिस प्रशासन ने मरे हुए मवेशी के बच्चे को वहां से हटाया़ जहां पर मवेशियों को रखा गया है उसके सामने रघुनाथपुर कन्या मध्य विद्यालय है़

दुर्गंध से स्कूली बच्चों को काफी परेशानी हुई. बता दें कि आरएसएस व अभाविप के सदस्यों ने रविवार को दुमका-सिउड़ी पथ के महेशखाला के पास मवेशी से लदे छह ट्रकों को रोका गया था़ इस पर कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर रानीश्वर पुलिस पहुंची और सभी ट्रकों को जब्त कर ट्रक व मवेशियों को थाना के पीछे मैदान में रखा दिया गया.

जहां भैंस व गाय के छोटे-छोटे एक दर्जन बच्चे मर गये हैं़ गाय के सामने ही बच्चा मरा पड़ा था़ स्थानीय लोगों ने बताया कि मवेशी काफी दूर से लाये जा रहे हैं भूखे प्यासे रहने के कारण छोटे-छोटे मवेशी के बच्चे मर गये़ थाना प्रभारी मनोज कुमार राय ने बताया कि सभी दुधारू पशु हैं पशु चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य की जांच करायी जा रही है़ ओवर लोडिंग का फाइन कर ट्रक छोड़ दिया जायेगा. रविवार को आरएसएस व अभाविप द्वारा ट्रकों को पकड़े जाने के बाद पुलिस निरीक्षक द्वारा उन्हें लिखित रूप से आश्वासन दिया गया है कि आज के बाद इस रास्ते से मवेशी गाड़ी का परिचालन नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें