प्रतिनिधि, दुमकाशहर के दुधानी चौक स्थित दुमका का एकमात्र घंटाघर का समय ठीक नहीं चल रहा है़ इसके चार दिशाओं में लगायी गयी घडि़यों का समय अब तो लोग देखना तक भूल गये हैं. इस टॉवर के चारों ओर चार बड़ी घडि़यां लगायी गयी थी, लेकिन उचित देखरेख के अभाव एवं उदासीनता के कारण यह समय पिछले कई महीनों से सही सही समय बताने में असमर्थ हो गया है़ और यह टावर अब मजाक का विषय बन कर रह गया है़ दुमका शहर के प्रवेश करने वालों को यह टॉवर उपराजधानी को अच्छे शहर के रूप में प्रकट करता था. आज यह टॉवर तो दूर से दिखकर लोगों को आकर्षित करता है, पर घड़ी में नजर पड़ते ही लोगों की हंसी ही छूट पड़ती है. ऐसे में मुस्करा कर लोग आगे बढ़ जाते हैं. इस टॉवर में दिन के 10 बजे एक घड़ी 1 बजकर 23 मिनट समय बताती है, तो दूसरी 11.37 बजे. तीसरी 4.25 और चौथी 11.20 बजे बजे का.क्या कहते है लोगटिंकू गण का कहना है कि जब झारखंड बनने के बाद उपराजधानी में इस टॉवर का निर्माण कराया गया था, तो यह इस शहर की पहचान में शुमार हुआ था. आज इसके रख रखाव में उपेक्षा हो रही है. पिछले कई वर्षों से न तो इसकी मरम्मत की गयी है और नहीं साफ-सफाई़ जिस कारण अब यह घड़ी सिर्फ एक शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है़ वहीं गोपाल सिंह का कहना है यह टॉवर महज राजनीतिक दल के झंडे टांगने भर के लिए उपयोग में लाया जा रहा है. इसे जिस कंपनी को देख रेखे के लिए सौंपा गया था, उस कंपनी ने अपना बोर्ड तो लगवा दिया और प्रचार-प्रसार कर रही है, लेकिन उसके रख रखाव के सामाजिक उत्तरदायित्व को नहीं निभा रही है. ऐसे में इस टॉवर के रख रखाव के लिए नगर पर्षद जैसे विभागों को सौंप दिया जाना चाहिए. ——————-फोटो11-दुमका-71/72/73/74——————-
BREAKING NEWS
पेज-3// उदासीनता या लापरवाही. दुधानी का टॉवर बना मजाक का विषय // दिशा बदली तो, बदल गया समय !// चार दिशायें, चार घडि़यां और चार समय/ प्रशासन भी रख-रखाव पर नहीं दे रहा ध्यान
प्रतिनिधि, दुमकाशहर के दुधानी चौक स्थित दुमका का एकमात्र घंटाघर का समय ठीक नहीं चल रहा है़ इसके चार दिशाओं में लगायी गयी घडि़यों का समय अब तो लोग देखना तक भूल गये हैं. इस टॉवर के चारों ओर चार बड़ी घडि़यां लगायी गयी थी, लेकिन उचित देखरेख के अभाव एवं उदासीनता के कारण यह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement