जामा/दुमका नगर : दुमका–मसलिया मार्ग पर जामा थाना क्षेत्र के बेदिया गांव के पास सोमवार को तेज गति से आ रही एक अज्ञात मोटरसाइकिल ने 56 वर्षीय नंदलाल मिस्त्री को टक्कर मार दी. इससे श्री मिस्त्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल लाया गया.
जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. नंदलाल मिस्त्री जामा प्रखंड के भुटो कौड़िया पंचायत अंतर्गत काशीकोड़िया गांव के रहने वाले थे तथा अपने खाते से रुपये की निकासी के लिए इलाहाबाद बैंक की बेदिया शाखा जा रहे थे.
ग्रामीणों ने किया जाम
दुमका के सदर अस्पताल में नंदलाल मिस्त्री की मौत हो जाने की खबर ग्रामीणों को मिलते ही वे बेदिया के पास पहुंचकर सड़क जाम कर दिया तथा मृतक के आश्रित को मुआवजा दिलाने तथा आरोपित मोटरसाइकिल चालक पर कार्रवाई की मांग करने लगे.
जाम की सूचना पाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी रामा रविदास व जामा थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह दलबल मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को समझाकर जाम हटवाया. अंचलाधिकारी ने तत्काल 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मृतक के आश्रित को उपलब्ध करायी है.