बासुकिनाथ : अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर रविवार को जरमुंडी प्रखंड परिसर से साक्षरता रैली को प्रखंड साक्षरता अध्यक्ष सह बीडीओ संजीव कुमार व थाना प्रभारी दिलीप यादव ने झंडा दिखा कर रवाना किया.
प्रखंड साक्षरता प्रबंधक घनश्याम वैद्य ने बताया कि विश्व साक्षरता दिवस पर प्रखंड के विभिन्न लोक शिक्षा केंद्र से लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से रैली निकाली गयी.
रैली में सभी निरक्षर को पढ़ना है, जीवन अपना गढ़ना है तब आगे बढ़ना है का नारे लगाये गये. साक्षरता दिवस पर लोगों को जागरूक किया गया. साक्षरता रैली नगर भवन जरमुंडी पहुंच कर सभा में बदल गयी. प्रखंड साक्षरता प्रबंधक घनश्याम वैद्य ने कहा कि निरक्षरता अभिशाप है.
2010 से 2013 तक के उपलब्धियों की जानकारी सभी प्रेरकों को दिया गया. बिना शिक्षा का अच्छे समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है. गोपीनाथ यादव ने पूर्व के साक्षरता कार्यक्रम के बारे में बताया. रामप्रसाद मंडल द्वारा साक्षरता गीत की प्रस्तुति की गयी. प्रेरक गोपीनाथ यादव व पवन कुमार गुप्ता ने साक्षरता से जुड़े बातों की जानकारी लोगों को दी.
मौके पर पवन कुमार गुप्ता, प्रयाग प्रसाद सिंह, नंदकिशोर मांझी, रंजु देवी, सुजाता देवी, संगीता सोरेन, उर्मिला देवी, सुभाष सिंह, पुतुल कुमारी, भीम प्रसाद मंडल, कुसुम कुमारी, ज्योति कुमारी, मीरा देवी सहित अन्य साक्षरता से जुड़े लोग उपस्थित थे.