संवाददाता, दुमकाकल्याण मंत्री डॉ लोईस मरांडी ने गुरुवार को नया मदनपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और इस स्टेशन तक पहुंचने वाले मार्ग को बनवाने का आश्वासन दिया. प्रभात खबर ने 6 मई के अंक में इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था और यात्रियों को होने वाली परेशानियों से अवगत कराया था. मामले में डॉ लोईस मरांडी ने बाबूपुर के रायटोला एवं संताल टोला के ग्रामीणों से भी बातचीत की तथा रेलवे स्टेशन तक सड़क बनवा देने की बात कही. डॉ लोईस ने बताया कि जब दुमका में रेल सेवा आरंभ हुई थी, उसी वक्त तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने खुद रेल का सफर दुमका से मदनपुर स्टेशन तक किया था. मदनपुर स्टेशन में उतरते के साथ ही उन्होंने तत्कालीन उपायुक्त प्रशांत कुमार को सड़क बनवाने का निर्देश दिया था. डॉ लोईस ने बताया कि अब इस सड़क के बनने में कोई विलंब नहीं होगा. वे स्वयं इस मामले में संबंधित विभाग से बात कर आवश्यक पहल करेंगी. नया मदनपुर स्टेशन में ट्रांसफॉर्मर नहीं रहने से रोशनी की भी समस्या है. इसका भी निदान होगा और भविष्य में यह स्टेशन महारो मोड़ से सीधा जुड़ जाय, इसके लिए सीधा मार्ग की संभावना पर भी विचार किया जायेगा. मौके पर स्टेशन इंचार्ज आरके सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश दत्ता, उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, युवा मोरचा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार साह, विश्वनाथ नंदी आदि मौजूद थे.————————फोटो7-दुमका-71————————-मदनपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर समस्याओं की जानकारी लेती डॉ लोईस मरांडी.
BREAKING NEWS
प्र्रभात इंपैक्ट// कल्याण मंत्री लोईस मरांडी ने लिया जायजा, दिया आश्वासन
संवाददाता, दुमकाकल्याण मंत्री डॉ लोईस मरांडी ने गुरुवार को नया मदनपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और इस स्टेशन तक पहुंचने वाले मार्ग को बनवाने का आश्वासन दिया. प्रभात खबर ने 6 मई के अंक में इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था और यात्रियों को होने वाली परेशानियों से अवगत कराया था. मामले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement