दुमका : इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) द्वारा दुमका के कुल चार परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न हुई.
जिले में 2374 में से 2200 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 174 अनुपस्थित रहे. इस परीक्षा के बावत जेसीईसीईबी रांची द्वारा प्रमोद कुमार को आब्जर्वर बनाया गया था, जबकि दो गश्ती दंडाधिकारी दुमका अंचल के अंचलाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा एवं जिला सांख्यिकी पदाधिकारी उपेंद्र मेहरा की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.
इसके अलावा प्रत्येक परीक्षा केंद्र में दंडाधिकारी के तौर पर एक-एक पदाधिकारी प्रतिनियुक्त थे. इनमें जिला स्कूल परीक्षा केंद्र में बीएओ मसलिया असलम अंसारी, प्लस टू नेशनल हाई स्कूल में कनीय पौधा संरक्षण पदाधिकारी विजय कुमार केशरी, श्रीरामकृष्ण आश्रम हाई स्कूल में बीइइओ दुमका बाबूराम मुमरू एवं प्लस टू गल्र्स हाई स्कूल में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दीनबंधु मोदी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.