Advertisement
बाल श्रमिक शिक्षक आंदोलन पर
दुमका : विभिन्न मांगों को लेकर झारखंड राज्य बाल श्रमिक शिक्षक एवं शिक्षकेतर संघ द्वारा मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया.संघ के महासचिव बमशंकर मंडल के नेतृत्व में आयोजित इस धरना प्रदर्शन में बाल श्रमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों व कर्मियों को शिक्षक व अन्य भर्तियों में प्राथमिकता नहीं दिये जाने एवं […]
दुमका : विभिन्न मांगों को लेकर झारखंड राज्य बाल श्रमिक शिक्षक एवं शिक्षकेतर संघ द्वारा मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया.संघ के महासचिव बमशंकर मंडल के नेतृत्व में आयोजित इस धरना प्रदर्शन में बाल श्रमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों व कर्मियों को शिक्षक व अन्य भर्तियों में प्राथमिकता नहीं दिये जाने एवं बाल श्रमिक विद्यालय एवं कर्मी के समांजन करने की दिशा में पहल नहीं किये जाने पर आक्रोश जताया गया.
धरना के माध्यम से संघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को दो सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें 18 वर्षो से संचालित बाल श्रमिक विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की सेवा अविलंब स्थायी करते हुए समायोजन करने एवं बकाये पारिश्रमिक का अविलंब भुगतान करने की मांग शामिल है.
धरना देने वालों में राज्य सचिव लक्ष्मीकांत झा लोकेश, कुंदन कुमार झा, कामेश्वर मंडल, भादुनाथ राय, विरेंद्र साह, प्रदुमन प्रसाद शर्मा, विनोद शर्मा, कोषाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद मंडल, अध्यक्ष जय प्रकाश यादव, अवनीकांत पांडेय, जवाहर झा, अनील दास, ओम प्रकाश भगत, मीना मंडल, पूनम कुमारी, पार्वती देवी, कल्पना देवी, अरुणा देवी, तालेवर मंडल, हीरालाल मंडल, दिनेश कुमार सिंह, सेरोफिना मरांडी, शिरो प्रसाद यादव, चंद्र किशोर सिंह, महेश कुमार, कासिम अंसारी आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement