Advertisement
बच्चा उड़ाने वाले दो गये जेल
शिकारीपाड़ा : शिकारीपाड़ा पुलिस ने दो मासूम बच्चे के अपहरण के मामले में पश्चिम बंगाल के तालपोखर वर्धवान निवासी शिवदत्त हांसदा व सरसडंगाल गांव के राम किस्कू को पूछताछ करने के बाद मितन किस्कू के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी तथा सोमवार को दुमका जेल भेज दिया. दर्ज प्राथमिकी में मितान ने आरोप लगाया […]
शिकारीपाड़ा : शिकारीपाड़ा पुलिस ने दो मासूम बच्चे के अपहरण के मामले में पश्चिम बंगाल के तालपोखर वर्धवान निवासी शिवदत्त हांसदा व सरसडंगाल गांव के राम किस्कू को पूछताछ करने के बाद मितन किस्कू के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी तथा सोमवार को दुमका जेल भेज दिया.
दर्ज प्राथमिकी में मितान ने आरोप लगाया कि रविवार को संदीप किस्कू व गांव का बुद्धिनाथ हेंब्रम नहाने जा रहा था. इसी दौरान शिवदत्त ने बहला-फुसला कर ऑटो से पिनरगाड़िया रेलवे स्टेशन ले गया. इस दौरान जब दोनों बच्चे ट्रेन में चढ़ने से आनाकानी करने लगा तो उसके साथ मारपीट की.
जब कुरूमटांड के ग्रामीणों को शक हुआ, तो वे पूछताछ करने लगे. जिसके बाद से शिवदत्त हांसदा भागने लगा. ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सूचना दी. शिवदत्त की निशानदेही पर राम किस्कू को पकड़ कर दोनों अभियुक्तों व दोनों बच्चों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया था. दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध कांड संख्या 46/15 में दफा 363(अ) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement