प्रतिनिधि, रानीश्वररानीश्वर प्रखंड के सुखजोड़ा गांव के अमर माल ने मजदूरी कर अपने बेटे को पोस्ट मास्टर बनाया है़ दूसरे की जमीन पर मजदूरी कर व कड़ी मेहनत कर अपने परिवार चलाने के साथ-साथ बेटे को स्कूल भेज कर उन्होंने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद उसकी पढ़ाई को जारी रखा था़ अमर माल के चार बेटा है़ बड़ा बेटा नांटु माल को उन्होंने बहुत ही मुश्किल से मैट्रिक तक पढ़ाया़ आज बेटा को नौकरी करते देख पिता अमर माल काफी खुश है़ अमर माल ने बताया कि खेती के लिए अपनी जमीन नहीं है़ पूर्व मुखिया की जमीन पर वह मजदूरी करता था़ अमर माल की पत्नी गुजर चुकी है़ नाटू माल फिलहाल रघुनाथपुर उप डाकघर में डाकपाल के पद पर पदस्थापित हैं़ उन्होंने बताया कि पिताजी काफी मेहनत कर मुझे पढ़ाया है़ 1978 में मैट्रिक पास करने के बाद टीवी व रेडियो मरम्मत का सिउड़ी में प्रशिक्षण लिया, फिर वहीं आइटीआइ भी की. नौकरी की तलाश करते हुए अपने गांव सुखजोड़ा में ही 1983 में राणार का काम मिला था़ 1993 में पोस्टमैन पर पदोन्नति हुआ उसके बाद डाकपाल में पदोन्नति हुई. फिलहाल रघुनाथपुर उप डाकघर में डाकपाल के पद पर पदस्थापित हैं़ ——————————फोटो डीएमके/रानीश्वरपिता अमर माल व डाकपाल पुत्र नांटू माल.
मजदूर दिवस// मजदूरी कर अपने बेटे को बनाया पोस्टमास्टर
प्रतिनिधि, रानीश्वररानीश्वर प्रखंड के सुखजोड़ा गांव के अमर माल ने मजदूरी कर अपने बेटे को पोस्ट मास्टर बनाया है़ दूसरे की जमीन पर मजदूरी कर व कड़ी मेहनत कर अपने परिवार चलाने के साथ-साथ बेटे को स्कूल भेज कर उन्होंने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद उसकी पढ़ाई को जारी रखा था़ अमर माल के चार बेटा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement