29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक व मैजिक की सीधी टक्कर में 10 घायल

नोनीहाट : हंसडीहा थाना क्षेत्र के दुमका भागलपुर पथ पर नोनीहाट पाताल गंगा मंदिर के समीप गुरुवार को ट्रक और मैजिक के बीच हुई टक्कर में दस लोग जख्मी हो गये, इनमें से तीन को गंभीर चोटें आई हैं. मैजिक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. घायलों को उपचार के लिए ले जाने में भी […]

नोनीहाट : हंसडीहा थाना क्षेत्र के दुमका भागलपुर पथ पर नोनीहाट पाताल गंगा मंदिर के समीप गुरुवार को ट्रक और मैजिक के बीच हुई टक्कर में दस लोग जख्मी हो गये, इनमें से तीन को गंभीर चोटें आई हैं.
मैजिक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. घायलों को उपचार के लिए ले जाने में भी काफी फजीहत हुई. किसी वाहन से ले जाने की व्यवस्था ग्रामीण कर ही रहे थे कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के चल चिकित्सा वाहन को वहां से गुजरते देखा गया. ग्रामीणों ने इस वाहन को रुकवाया, उस पर सवार डॉ एनके सिंह ने ग्रामीणों के अनुरोध पर सभी घायलों का प्राथमिक इलाज नोनीहाट प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर किया.
जानकारी के अनुसार मैजिक बासुकिनाथ से भागलपुर की ओर जाने के क्रम में ट्रक से टकरा गयी. जिसमें मैजिक में सवार यात्री जमुआ जरमुंडी निवासी हवाचन्द्र मिर्धा, डोकी सबलपुर के शंकर प्रसाद ठाकुर और चालक रजाैन निवासी मुकेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं खेसर धनुआ की अनिता देवी, फुलवा देवी, सोनिका देवी, राजेश कुमार, डोकी सबलपुर के मंटू मंडल, प्रमोद कुमार राय, राजेश मिर्धा को सिर व पैर हाथ में चोट लगी. मैजिक में सवार अन्य सभी यात्री को हल्की-फुल्की चोटें आयी. सूचना पाकर घटना स्थल पर एसआई एस उरांव ने पहुंच कर मैजिक वाहन को कब्जे में लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें