28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वरीयता के आधार पर निकासी की सूची आज होगी जारी

प्रतिनिधि, दुमका झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की कोर ग्रुप की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष सह प्रमंडलीय संयोजक श्याम किशोर सिंह गांधी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में स्कूल चले चलायें अभियान को सफल बनाने को लेकर व्यापक रणनीति पर विचार विमर्श किया गया. जिलाध्यक्ष श्री गांधएी ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के परिप्रेक्ष्य में शत प्रतिशत […]

प्रतिनिधि, दुमका झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की कोर ग्रुप की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष सह प्रमंडलीय संयोजक श्याम किशोर सिंह गांधी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में स्कूल चले चलायें अभियान को सफल बनाने को लेकर व्यापक रणनीति पर विचार विमर्श किया गया. जिलाध्यक्ष श्री गांधएी ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के परिप्रेक्ष्य में शत प्रतिशत नामांकन एवंं बच्चों को नियमित करने के लिए प्रत्येक शिक्षकों से पोषक क्षेत्राधीन एक गांव व टोले को गोद लेने की अपील की. उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधीक्षक से वार्ता के उपरांत वरीयता के आधार पर निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी का निर्णय हो चुका है, इसकी सूची सोमवार को जारी कर दी जायेगी. उन्होंने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को वित्त विभाग द्वारा फिटमेंट पुनरीक्षित वेतनमान पर लगाये गये रोक की जानकारी दी और बताया कि कोर्ट द्वारा इस संबंध में सरकार को अपना पक्ष रखने को कहा गया है. बैठक में शिक्षक प्रतिनिधियों ने बीएलओ व अनुषंगी कार्यों से शिक्षकों को मुक्त करने के सरकारी आदेश के बावजूद इसके क्रियान्वयन न किये जाने पर क्षोभ जताया. जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि विद्यालय चले चलाएं अभियान के मद्देनजर प्राथमिक शिक्षा में गुणात्मक विकास विषय पर आयोजित होने वाले सेमिनार को स्थगित कर दिया गया है. अब इस सेमिनार का आयोजन 5 जुलाई को रामेश्वर में होने वाले अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव के बाद किया जायेगा. मौके पर राज्य प्रवक्ता डा संजीव कुमार मिश्र, उप प्रधान सचिव विश्वनाथ गोराई, अंकेक्षक बाल किशोर कापरी, गणेश प्रसाद साहा, प्रेमलता कुमारी, उर्मिला सिन्हा, कैथरिन हेंब्रम, टुलु सोरेन, हरिदास मिर्धा, मुख्य संरक्षक प्रणति काहली आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें