रामगढ़. विद्यालय चलें चलायें अभियान के तहत बीडीओ राजकिशोर प्रसाद ने शनिवार को बालक मध्य विद्यालय एवं कन्या मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. क्रम में बालक विद्यालय में उन्होंने पाया कि 10 नये छात्रों का नामांकन किया गया है. वहीं कन्या मध्य विद्यालय में 26 नये छात्राओं का नामांकन हुआ है. निरीक्षण के दौरान बीडीओ के देख-रेख में वर्ग 1 से 8 तक के लिए 288 छात्रों के बीच पोशाक का वितरण किया गया. साथ ही कन्या मध्य विद्यालय में उन्होंने 101 छात्राओं के बीच पोशाक वितरण करने के लिए आपूर्ति कर्ता को आदेश दिया. उन्होंने बालक विद्यालय में कुल नामांकित 423 छात्रों में मात्र 150 छात्रों तथा कन्या मध्य विद्यालय में कुल नामांकित 304 छात्राओं में से मात्र 118 छात्राओं की उपस्थिति पर नाराजगी जतायी. इस दौरान उन्होंने इन विद्यालयों में चल रहे मध्याह्न भोजन योजना की भी समीक्षा की तो पाया कि बालक विद्यालय में 16 अप्रैल से और कन्या मध्य विद्यालय में 31 मार्च से एमडीएम बंद है. निरीक्षण कार्य करने के बाद बीडीओ श्री प्रसाद ने बताया कि निरीक्षण का प्रतिवेदन उपायुक्त को भेजा जायेगा. मौके पर दोनों स्कूलों के सचिव रविंद्र साह व केदार नाथ साह के अलावा स्कूलों के शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थे. ………………………….
BREAKING NEWS
रामगढ़ में 288 छात्रों को मिली पोशाक
रामगढ़. विद्यालय चलें चलायें अभियान के तहत बीडीओ राजकिशोर प्रसाद ने शनिवार को बालक मध्य विद्यालय एवं कन्या मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. क्रम में बालक विद्यालय में उन्होंने पाया कि 10 नये छात्रों का नामांकन किया गया है. वहीं कन्या मध्य विद्यालय में 26 नये छात्राओं का नामांकन हुआ है. निरीक्षण के दौरान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement