प्रतिनिधि, मसलियाप्रखंड के नयाडीह पंचायत के आमजोरिया गांव के मनरेगा के सिंचाई कूप निर्माण कार्य के एक लाभुक द्वारा कूप निर्माण कार्य कि ये जाने के बावजूद उन्हें भुगतान नहीं किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में लाभुक सोना मोहली ने उपायुक्त से शिकायत क ी है तथा भुगतान क ा अनुरोध भी किया है. श्री मोहली ने चार साल पहले मनरेगा से एक सिंचाई क ूप निर्माण कार्य शुरू किया था. उनके द्वारा तीस फीट खुदाई भी किया गया है. बदले में उन्हें तीस हजार रूपये भुगतान किया गया है. जबकि श्री मोहली का एक लाख रुपये खर्च हआ है. कूप निर्माण कार्य में मजदूरों का मजदूरी भुगतान भी लंबित है. लाभुक द्वारा उपायुक्त को दिये गये आवेदन में जिला परिषद सदस्य मनोज यादव,पंचायत समिति सदस्य बाहादी हेंब्रम, उप मुखिया मीना गुप्ता, वार्ड सदस्य मोहन मुर्मू आदि ने भुगतान के लिए अनुशंसा की है. मनरेगा के रोजगार सेवक सुशील मंडल ने बताया कि यह पुरानी योजना है. निर्माण कार्य के लिए 38 हजार रुपये की निकासी की गयी है. कू प निर्माण मंे सभी मजदूरों का मजदूरी भुगतान कर दिया गया है. इस योजना क ो बंद कर दिया गया है. मुखिया शीला हेम्ब्रम ने बताया कि जो काम हुआ है. उसका भुगतान कर दिया गया है.————————-फोटो-13 डीएमके/मसलिया 1व 21.अपूर्ण सिंचाई कूप2.मजदूरों ने मजदूरी भुगतान की मांग की
BREAKING NEWS
मनरेगा. सिंचाई कूप निर्माण में लाभुक को नहीं मिला भुगतान. डीसी से शिकायत
प्रतिनिधि, मसलियाप्रखंड के नयाडीह पंचायत के आमजोरिया गांव के मनरेगा के सिंचाई कूप निर्माण कार्य के एक लाभुक द्वारा कूप निर्माण कार्य कि ये जाने के बावजूद उन्हें भुगतान नहीं किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में लाभुक सोना मोहली ने उपायुक्त से शिकायत क ी है तथा भुगतान क ा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement