29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राइवेट स्कूल संचालकों को डीसी का कड़ा निर्देश

दुमका : दुमका के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने प्राइवेट स्कूल संचालकों को कड़ा निर्देश दिया है कि वे ट्यूशन फी एवं परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त कोई भी फी नहीं लें. यदि इन दोनों फी के अलावा कोई अन्य फी यथा री-एडमिशन फी, डेवलपमेंट फी इत्यादि लिया गया हैं तो वे उक्त राशि अभिभावकों को […]

दुमका : दुमका के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने प्राइवेट स्कूल संचालकों को कड़ा निर्देश दिया है कि वे ट्यूशन फी एवं परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त कोई भी फी नहीं लें. यदि इन दोनों फी के अलावा कोई अन्य फी यथा री-एडमिशन फी, डेवलपमेंट फी इत्यादि लिया गया हैं तो वे उक्त राशि अभिभावकों को अविलंब लौटा दें या एडजस्ट करें.
उन्होंने प्राइवेट स्कूल संचालकों से कहा कि अगर स्कूल प्रबंधन ऐसा नहीं करता है, तो वे खुद सभी अभिभावकों से यह अपील करेंगे कि जो ज्यादा फीस ली गयी है उसे स्वयं एडजस्ट कर लें.
एडजस्टमेंट के क्रम में अगर अभिभावक मासिक फीस नहीं देते हैं तो विद्यालय प्रबंधन विद्यार्थियों का नाम नहीं काट सकता है.
लगातार बढ़ रही फीस से संबंधित विद्यालय प्रबंधन एवं अभिभावकों के साथ आयोजित बैठक में डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने तलख तेवर दिखाते हुए जिले के तमाम प्राइवेट स्कूल प्रबंधन को स्पष्ट निर्देश दिया है कि विद्यालय को ज्ञान अजर्न का केंद्र रहने दें. इसे व्यापार का केंद्र न बनायें. अनावश्यक फीस न लें तथा अप्रत्याशित रूप से किसी भी फीस में वृद्धि न करें.
उपायुक्त ने सभी विद्यालय के प्रतिनिधियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि विद्यार्थियों से अनावश्यक फीस लेकर अभिभावकों पर आर्थिक बोझ डालना सरासर गलत है. उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार ने संकल्प जारी किया है. जिसमें सारे अनिबंधित विद्यालयों को बंद करने का आदेश है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के हित में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है. विद्यालयों को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाना होगा अन्यथा प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें