29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमुख खबर// जगह-जगह काट दिये गये पुल, नहीं बनाया डायवर्सन

राहगीरों को आने-जाने में हो रही परेशानीमसलिया. सिद्पहाड़ी से सिंगारी गांव तक करीब 26 किमी पथ पर इन दिनों सड़क चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का कार्य चल रहा है. क्रम में इस पथ पर जगह-जगह पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है, पर अधिकांश जगहों पर सड़क को काफी गहराई से काट डाला गया है, वहां […]

राहगीरों को आने-जाने में हो रही परेशानीमसलिया. सिद्पहाड़ी से सिंगारी गांव तक करीब 26 किमी पथ पर इन दिनों सड़क चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का कार्य चल रहा है. क्रम में इस पथ पर जगह-जगह पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है, पर अधिकांश जगहों पर सड़क को काफी गहराई से काट डाला गया है, वहां डायवर्सन नहीं बनाया गया है. ठेकेदार द्वारा डायवर्सन नहीं बनाये जाने से सड़क पर चौपहिया के गुजरने लायक स्थिति नहीं रह गयी है. जानकारी के अनुसार इस पथ पर लगभग चार दर्जन जगहों में पुलिया निर्माण तथा गांव में पीसीसी का कार्य चल रहा है. लेकिन एक-दो स्थानों को छोड़ कर कहीं भी वाहनों की आवाजाही तथा लोगों की सुविधा के लिए सड़क पर डायवर्सन नहीं बनाया गया है. इस पथ पर विशेष कर कठलिया व सीतासाल गांव के बीच पुलिया निर्माण में लोगों को परेशानी बढ़ गयी है. दोनों तरफ खेत है. खेतों में अक्सर वाहन फंस जा रहा है. सीतासाल गांव के पहले पीसीसी कार्य चल रहा है. इस दिशा में न ही जिला प्रशासन की ध्यान है ओर न ही स्थानीय जनप्रतिनिधि का. राहगीरों ने इस सड़क निर्माण कार्य में हो रही लापरवाही पर जिले के उपायुक्त का ध्यान आकृष्ट किया है.——————————फोटो-9 डीएमके /मसलियाकठलिया गांव के समीप पुलिया निर्माण कार्य में ड्राइभरसन नहीं. व सीतासाल गांव में पीसीसी कार्य में समीप पडा है बालू,गिट्टी व मिट्टी.—————————————–

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें