Advertisement
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर भी नहीं खुला बोराडंगाल का स्वास्थ्य उपकेंद्र
रानीश्वर : विश्व स्वास्थ्य दिवस पर 7 अप्रैल को भी प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र बोराडंगाल में ताला लटका रहा़ सीएचसी रानीश्वर से मिली जानकारी के अनुसार बोराडंगाल में एक स्थायी एएनएम किरण कुमारी व एक अनुबंध एएनएम पदस्थापित हैं. अनुबंध एएनएम दुमका के कुपोषण केंद्र में प्रतिनियुक्त है़, पर स्थायी एएनएम बोराडंगाल नियमित नहीं […]
रानीश्वर : विश्व स्वास्थ्य दिवस पर 7 अप्रैल को भी प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र बोराडंगाल में ताला लटका रहा़ सीएचसी रानीश्वर से मिली जानकारी के अनुसार बोराडंगाल में एक स्थायी एएनएम किरण कुमारी व एक अनुबंध एएनएम पदस्थापित हैं. अनुबंध एएनएम दुमका के कुपोषण केंद्र में प्रतिनियुक्त है़, पर स्थायी एएनएम बोराडंगाल नियमित नहीं पहुंचती है़
जिसके कारण ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ नहीं मिल पाता है़ ग्रामीणों द्वारा बार-बार इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग को किये जाने पर भी स्थिति में कोई बदलाव नहीं होता है़ बोराडंगाल में एक साल पहले भाड़े के मकान में स्वास्थ्य उपकेंद्र था़ हाल ही में मध्य विद्यालय के पास नया दो मंजिला स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन बनाया गया है़ नये भवन में स्वास्थ्य उपकेंद्र संचालन के अलावा स्वास्थ्य कर्मियों के लिए आवास भी बनाया गया है़
यहां पेयजल व शौचालय की भी व्यवस्था की गयी है़, पर केंद्र ही नहीं खुलता और सब बेकार पड़ा है़ नये भवन की खिड़की में लगाये गये शीशे को लोगों द्वारा तोड़ दिया गया है़ ग्रामीणों ने बताया कि पहले भवन के अभाव में यहां स्वास्थ्य उपकेंद्र की व्यवस्था लचर थी़ अब नया भवन बनाये जाने के बाद भी स्थिति जस की तस है़ स्वास्थ्य उपकेंद्र बंद रहने से गरीब महिलाओं को प्रसव कराने के लिए बाहर ले जाना पड़ता है़ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जैनुल आवेदिन के अनुसार डॉक्टरों की कमी के कारण समय-समय पर स्वास्थ्य उपकेंद्रों का निरीक्षण नहीं हो पाता है़ ग्रामीणों का कहना है कि जिला स्तर से जांच टीम द्वारा औचक निरीक्षण करने पर भी स्थिति सुधर सकता है, पर वह भी नहीं होता है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement