18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता से किये वादों को पूरा नहीं कर पा रहे मोदी : जगनारायण दास

दुमका. जेपी सेनानी सह समाजवादी नेता जगनारायण दास ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता से किये वादों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा के चुनावों में उन्होंने जनता को झूठे वादे कर ठगने का काम किया है. चुनाव के समय मोदी ने कहा था कि वे […]

दुमका. जेपी सेनानी सह समाजवादी नेता जगनारायण दास ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता से किये वादों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा के चुनावों में उन्होंने जनता को झूठे वादे कर ठगने का काम किया है. चुनाव के समय मोदी ने कहा था कि वे देश से बेरोजगारी को दूर करें, कालाधन वापस लायेंगे, जनता को भ्रष्टाचार मुक्त शासन मिलेगा, देश में सुशासन लागू किया जायेगा और अच्छे दिन लायेंगे. लेकिन एक वर्ष पूरे होने को है और मोदी इन सारे वादों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं. मोदी द्वारा जनता से किये गये इन वादों को धरातल पर उतरते नहीं देख अपने को ठगा महसूस कर रही है. ………………………………..बाधित रहेगी बिजली नोनीहाट:. प्रखंड रामगढ़ में विधुत विभाग द्वारा 6 अप्रैल से लगातार पांच दिनों तक रामगढ़ पावर सब स्टेशन लाइन की मरम्मत कार्य के लिए सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक क्षेत्र में विधुत अपूर्ति बाधित रहेगी. इस आशय की जानकारी बासुकिनाथ प्रक्षेत्र विभाग के कनीय अभियंता ने दी. ………………………सड़क निर्माण की जांच की मांग दुमका. भारत जागृति अभियान के सदस्य मृगांक रक्षित ने उपायुक्त को एक आवेदन देकर कड़हरबील के मौजा गिधनी नंबर 13 में निर्माणाधीन सड़क की जांच कराने की मांग की है. उन्होंने डीसी को दिये आवेदन में बताया है कि मौजा गिधनी पहाड़ी नंबर 13 व कड़हरबील पंचायत अंतर्गत पड़ता है, जबकि सड़क निर्माण का कार्य नगर पर्षद की राशि से की जा रही है. उन्होंने इसे वित्तीय अनियमितता एवं अधिकार क्षेत्र से बाहर कार्य बताया है और इसकी जांच की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें