दुमका . समाज सेवी सह जेपी सेनानी जगनारायण दास ने झारखंड में जल्द परिसीमन कानून लागू करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि देश में परिसीमन कानून को लागू किया गया, लेकिन तुष्टिकरण की नीति के तहत इसे झारखंड में लागू नहीं किया गया था. श्री दास ने बताया कि इस कानून के लागू हो जाने से दलित वर्ग के लिए सीटें बढ़तीं.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास से इस ओर सकारात्मक पहल करने की मांग की और कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है, तो दलित अपने इस मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होंगे.