Advertisement
पानी के लिए भटक रहे स्कूली बच्चे
मसलिया : मसलिया प्रखंड के कुसुमघाटा संकुल अंतर्गत मुर्गाथोल नव प्राथमिक विद्यालय का चापानल खराब है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल में एक चापानल गाड़ा गया था. उस समय बोरिंग कम होने के कारण चापानल से पानी नहीं निकाल रहा था. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के […]
मसलिया : मसलिया प्रखंड के कुसुमघाटा संकुल अंतर्गत मुर्गाथोल नव प्राथमिक विद्यालय का चापानल खराब है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल में एक चापानल गाड़ा गया था. उस समय बोरिंग कम होने के कारण चापानल से पानी नहीं निकाल रहा था.
इसकी शिकायत ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के अधिकारी व उपायुक्त दुमका को किया गया था. प्रभात खबर में कई वार मुर्गाथोल स्कूल में स्कूली बच्चों का एमडीएम शुरू नहीं होने का समाचार धारावाहिक छापा गया था. प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी ने हरक त में आकर 13 मार्च 2015 से मुर्गाथोल स्कूल में एमडीएम शुरू किया.
लेकि न स्कू ल के एकमात्र खराब चापानल मरम्मति नहीं क रायी. स्कू ल के पारा शिक्षक सुबीर कुमार नंदी, संयोजिका मणिमाला धीबर,रसोइया चांदमुनी हेंब्रम आदि ने बताया कि विभाग द्वारा मुर्गाथोल स्कूल में पांच साल बाद बच्चों का एमडीएम शुरू किया गया, तो काफी खुशी हुई. लेकिन खराब चापानल की मरम्मति नहीं होने के कारण बच्चों को प्यास लगने पर अपना घर जाना पड रहा है. वहीं एमडीएम बनाने के लिए रसोइया को पानी भी दूर से लाना पडता है. बच्चे खाना खाने के बाद जूठी थाली को धोने के लिए घर जाते है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement