27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्राईम//14 टन अवैध कोयला से लदा ट्रक जब्त// तीन गिरफ्तार

प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा दुमका रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर चिरूडीह गांव के पास पुलिस ने 14 टन अवैध कोयला लदा ट्रक को जब्त कर 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. एएसआई निस्तोर केरकेट्टा ने बताया कि शुक्रवार को गश्ती के दौरान चिरूडीह के पास संदिग्ध अवस्था में एक ट्रक डब्ल्यूबी 37ए 7804 खड़ा था. पुलिस को […]

प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा दुमका रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर चिरूडीह गांव के पास पुलिस ने 14 टन अवैध कोयला लदा ट्रक को जब्त कर 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. एएसआई निस्तोर केरकेट्टा ने बताया कि शुक्रवार को गश्ती के दौरान चिरूडीह के पास संदिग्ध अवस्था में एक ट्रक डब्ल्यूबी 37ए 7804 खड़ा था. पुलिस को देख कर ट्रक से उतर कर 3 व्यक्ति भागने लगे, तब पुलिस ने उन लोगों का पीछा करना शुरू कर दिया और पकड़ लिया. तीनों आरोपियों से पूछताछ व जांच के क्रम में पुलिस ने इसमें लदे 14 टन कोयले को अवैध पाया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नारायणपुर व रामपुरहाट निवासी कार्तिक भुईमानी, भीम दास व नलहटी निवासी असाढ़ी शेख को गिरफ्तार कर लिया. चालक कार्तिक भुईमानी ने बताया कि वह हरिणसींगा से कोयला लेकर पश्चिम बंगाल जा रहा था. ………………………..फोटो 19 शिकारीपाड़ा 1अवैध कोयले से लदा जब्त ट्रक………………………

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें