दुमका : आम आदमी पार्टी की बैठक बुधवार को जिला संयोजक व्यास कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में हुई. जिसमें पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त द्वारा पूनर्नामांकन प्रक्रिया को समाप्त करने के फैसले को स्वागत योग्य बताया है. कार्यकर्ताओं ने बताया कि उपायुक्त का यह आदेश स्कूल द्वारा किताब, कॉपी आदि के नाम पर अभिभावकों की परेशानी से राहत पहुंचाने का काम किया है.
खुशी वालों में कमलदीप शर्मा, रशका सोरेन, सदन शर्मा, बाम दास, कारू दास, बीरबल कुमार गुप्ता, दिलीप चौधरी, उर्मिला देवी, संतोष कुमार दास आदि शामिल हैं. इधर भाजपा द्वारा रिएडमिशन को समाप्त करने व बीपीएल परिवार के बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने के फैसलों के लिए उपायुक्त के प्रति आभार जताया है. इधर भाजपा के जिलाध्यक्ष दिनेश दत्ता, विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शशांक शेखर भुईं, मीडिया प्रभारी ओम केशरी, ब्रजेश चौधरी आदि ने भी खुशी जतायी है तथा इस दिशा में सख्त कदम उठाने की मांग की है. कांग्रेस महासचिव महेश राम चंद्रवंशी एवं समाजसेवी ठाकुर श्याम सुंदर सिंह ने इस कदम को सराहा है तथा बीपीएल परिवार के बच्चों का आरटीई के तहत 25 प्रतिशत सीटों पर दाखिला सुनिश्चित करवाने का भी अनुरोध किया है.