29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिकारीपाड़ा में तीसरे दिन 21 और क्रशर सील

प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाउपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के आदेश के आलोक में सीओ मोहन लाल मरांडी ने जिला खनन कार्यालय के कर्मचारियों के निशानदेही पर 21 क्रशर सील कर दिया गया. इस दौरान मकड़ापहाड़ी में 3, सरसडंगाल में 16 एवं जामड़ूपानी में दो क्रशरों के बेल्ट को काट दिया गया. श्री मरांडी ने बताया कि मकड़ापहाड़ी मौजा […]

प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाउपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के आदेश के आलोक में सीओ मोहन लाल मरांडी ने जिला खनन कार्यालय के कर्मचारियों के निशानदेही पर 21 क्रशर सील कर दिया गया. इस दौरान मकड़ापहाड़ी में 3, सरसडंगाल में 16 एवं जामड़ूपानी में दो क्रशरों के बेल्ट को काट दिया गया. श्री मरांडी ने बताया कि मकड़ापहाड़ी मौजा में शिवजी कुमार सिंह, उमा प्रसाद भगत, निमाई मंडल, सरसडंगाल मौजा में खुशबु स्टोन वर्क्स, राजन सिंह, अंजु सिंह, दुलाल मंडल, मकमुल अंसारी, पन्ना शेख, रणवीर प्रसाद भगत, राज नारायण सिंह, दिनेश कुमार गुप्ता, गौतम सिंह, भरत प्रसाद भगत, रंजीत जायसवाल, आसनबनी नया क्रशर, तपन कुमार दास, विपुल मंडल व एक पुराना क्रशर इकाई तथा जमड़ूपानी मौजा में श्याम सुंदर साव, शाह जमाल के क्रशर इकाईयों में सील की कार्रवाई की गई है. उन्होंनें बताया कि कुल 80 क्रशर इकाईयों को 4 दिनों के अंदर सीओ व थाना प्रभारी को बंद कराने का आदेश प्राप्त हुआ है. जिसमें सोमवार को चिरूडीह में 7 क्रशर इकाई व दलदली में 5 क्रशर को सील किया गया है. मौके पर जिला खनन कार्यालय के कर्मचारियों के साथ शिकारीपाड़ा थाना के एएसआइ जोगेश्वर उरांव व पुलिस बल मौजूद थे. ……………………..फोटो 17 शिकारीपाड़ा 2 क्रशर को सील करते अधिकारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें