Advertisement
दुमका में 22 समूहों में 66 शराब दुकानों की हुई बंदोबस्ती
दुमका : 22 समूहों में जिले के 66 शराब दुकानों की बंदोबस्ती सोमवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की मौजूदगी में लॉटरी के माध्यम से कर दी गयी. प्रत्येक समूह में तीन-तीन दुकानें शामिल थीं. इन दुकानों की बंदोवस्ती के लिए कुल मिलाकर 1 करोड़ 86 लाख 59 हजार 985 रूपये उत्पाद एवं मद्य निषेध […]
दुमका : 22 समूहों में जिले के 66 शराब दुकानों की बंदोबस्ती सोमवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की मौजूदगी में लॉटरी के माध्यम से कर दी गयी. प्रत्येक समूह में तीन-तीन दुकानें शामिल थीं. इन दुकानों की बंदोवस्ती के लिए कुल मिलाकर 1 करोड़ 86 लाख 59 हजार 985 रूपये उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग को जमा किये गये.
यह राशि महज प्रथम तिमाही के लिए थी. इतनी बड़ी राशि की गणना के लिए नोट गिनने की दो मशीनें बैंक से मंगवायी गयी थी. एक तरफ जहां मटके में नंबर डालकर लॉटरी हो रही थी तो, दूसरी ओर दुकान बंदोवस्त के लिए तय राशि का भुगतान भी किया जा रहा था.
आधे से अधिक में तो पड़े एक-एक आवेदन : 22 समूहों में से दर्जन भर में तो महज एक-एक आवेदन ही डाले गये थे. इस कारण ऐसे समूहों के लिए तो लॉटरी की नौबत ही नहीं आयी. आवेदक के क्रम संख्या के मुताबिक उतने ही संख्या में बॉल को सभी आवेदकों को दिखाकर एक घड़े में डाला जाता और फिर उसे घड़े में से एक-एक कर तीन बॉल निकाले जाते। सबसे पहले जिस नंबर का बॉल निकलता शराब ग्रुप की बंदोवस्ती उसके नाम से हो जाती थी. यदि उसने बंदोवस्ती नहीं करवाया तो क्रमश दूसरे व तीसरे नंबर वाले को मौका मिलने का प्रावधान था. पर इसकी जरूरत किसी ग्रुप में नहीं पड़ी.
समूह 8 व 9 में पड़े थे 68-68 आवेदन : समूह 8 व 9 में जहां 68-68 आवेदन पड़े थे, वहीं समूह 16 में 54, 15 व 17 में 26-26 और समूह 18 के लिए 22 आवेदन पड़े थे. समूह 8 की बंदोवस्ती मेसर्स आनंद ट्रेडर्स, समूह 9 की बंदोवस्ती मेसर्स पॉल वाईन, समूह 15 की बंदोवस्ती मनोज कुमार सिंह, समूह 16 की बंदोवस्ती मन्ना ट्रेडर्स, समूह 17 की बंदोवस्ती अशोक मंडल और समूह 18 की बंदोवस्ती राजमहल ट्रेडर्स के नाम हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement