मिर्जाचौकी : क्रेशर द्वारा उठ रहे प्रदूषण व मिर्जाचौकी रक्सी स्थान के बीच जजर्र सड़क की समस्या को लेकर बुधवार को तेतरिया एवं आस पास के ग्रामीणों ने मिर्जाचौकी रक्सी स्थान मुख्य पथ को सुबह छह बजे से जाम कर दिया.
सुबह नौ बजे लगभग तीन घंटे तक जाम रखा, मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी हीरालाल महतो द्वारा आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. इस संबंध में ग्राम पंचायत बड़तल्ला के मुखिया संजय टुडू ने बताया कि क्रेशर द्वारा उठ रहे प्रदूषण एवं जजर्र सड़क की समस्या को लेकर ग्राम पंचायत द्वारा प्रेषित पत्र देकर क्रेशर मालिकों को चार अगस्त को समस्या के निदान के लिए उर्दू मध्य विद्यालय तेतरिया में बैठक बुलायी गयी थी.
लेकिन उस बैठक में कोई भी क्रशर मालिक शामिल नहीं हुआ. जिसका कारण आस पास के क्षेत्रों के ग्रामीणों में काफी आक्रोश बढ़ गया है और बुधवार को आवागमन को बाधित किया गया. मुखिया संजय टुडू ने बताया कि इस संबंध में स्थानीय विधायक लोबिन हेंब्रम को भी जानकारी दी गयी है.