दुमका: भारतीय जनता पार्टी की समीक्षात्मक बैठक मंगलवार को अध्यक्ष दिनेश दत्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश संगठन महामंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह उपस्थित कार्यकर्ताओं को 31 मार्च तक दो लाख सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य देते हुए सदस्यता अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया.
मौके पर पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, जिला सदस्यता प्रभारी, निवास मंडल, सह प्रभारी मनोज साह, उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, महेश गण व केदार मंडल, जिलामंत्री निरोज बैरा, ओम केशरी, पवन केशरी, विभाण, कमल दास, ममता साह, जबाहर मिश्रा, अनुज आर्या, प्रिया रक्षित, लक्ष्मी चौधरी, मृणाल मिश्रा सहित सभी प्रखंडों के अध्यक्ष, महामंत्री, प्रखंड के सदस्यता प्रभारी आदि मौजूद थे.