दुमका : शहर के टाटा शोरूम चौक के समीप टयूशन सेंटर से पढ़ कर लौट रही छात्र को छेड़ना युवक के लिए महंगा साबित हुआ. मुहल्ले के लोगों की नजर जब छेड़ते हुए युवर पर गयी उसे पकड़ लिया और जमकर धुनाई की. साथ ही आक्रोशित लोगों ने मुख्य बाजार होते हुए उसे नगर थाना तक घुमाते हुए ले गये.
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को धर्मशाला रोड की एक छात्र टयूशन पढ़कर घर लौट रही थी. इसी क्रम में रास्ते में नशे में धुत्त एक युवक उसे छेड़ने लगा. छात्र ने इसका विरोध किया.
उसकी आवाज सुनकर आसपास खड़े लोगों लोगों ने युवक को पकड़ लिया और पीटते–पीटते अधनंगा कर उसे थाने में पहुंचा दिया. थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने कहा है कि मामले में शिकायत प्राप्त होने पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी.