दुमका: गोटा भारोत सिदो कान्हू हुल बैसी, जोहार मानव संसाधन केंद्र व रूरल ट्राइबल डेवलपमेंट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को मोतियाबिंद ऑपरेशन सह लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया. जिला अंधापन नियंत्रण समिति के सहयोग से सदर अस्पताल में आयोजित शिविर में 42 रोगियों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन से पूर्व गोपीकांदर एवं खरौनी में 168 रोगियों की जांच की गई .
नेत्र विशेषज्ञ डॉ सीपी सिन्हा व उनकी टीम राजहंस, रीतेश, दीनानाथ मंडल, रामजीवन व दिनेश द्वारा 42 रोगियों का नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण किया गया.
शिविर का उदघाटन डीडीसी रामाशंकर प्रसाद ने किया. जबकि इसके आयोजन में सुलेमान मरांडी, मखोदी मुर्मू, निकिलिया टुडू, परमेश्वर मुर्मू, मनोज मरांडी, शिव कुमार राय, गंगाधर राय, बबलू हेंब्रम की भूमिका सराहनीय रही. मौके पर डॉ डीएन पांडेय, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ जावेद, डॉ एएम सोरेन, कुंदन झा, सनातन मुर्मू, मेरीनीला मरांडी, पीके हेंब्रम, बुधन मरांडी आदि मौजूद थे.