दुमका: झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को प्रधान सचिव सुमन कुमार की अध्यक्षता में हुई. जिसमें 15 मार्च को ‘शिक्षा का अधिकार एवं गुणात्मक शिक्षा’ पर आयोजित होने वाले प्रमंडलीय सेमिनार को स्थगित कर इसकी तिथि आगे बढ़ा दी गई है.
श्री कुमार ने बताया कि इस तिथि को अतिथियों की व्यस्तता के मद्देनजर संघ को यह निर्णय लेना पड़ा. बताया कि जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह गांधी अतिथियों से अगली तारिख प्राप्ति के लिए दिल्ली रवाना हो चुके हैं.
बैठक में शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं यथा छठा वेतन लागू करने, प्रोन्नति का अद्यतन करने, मध्याह्न भोजन सुचारु रूप से संचालित करने के लिए ससमय चावल वितरण करने, पेयजल के लिए चापानल की व्यवस्था करने आदि पर चर्चा की गई. मौके पर गोपाल प्रसाद, अजीत कुमार सिंह, प्रणति काहाली, निर्मला कुमारी, भारती शर्मा, बाल किशोर कापरी, मनोरंजन दत्त, मृत्युंजय मुर्मू, अरविंद कुमार, अरमाणिक मंडल आदि मौजूद थे.