गोपीकांदर: हाइटेंशन तार की चपेट में आकर गुरुवार को एक बैल की मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि करंट से मरा बैल गडि़यापानी के जमीन मुर्मू का है.
यह तार पिछले कई दिनों से सड़क के बगल वाले खेत में टूटकर गिरा था. इसकी जानकारी फ्रेंचाइजी में कार्यरत ऑपरेटर को दी गई थी. लेकिन इसपर किसी प्रकार की पहल नहीं की गई.