प्रतिनिधि, रानीश्वरअज्ञात अपराधकर्मियों ने एक ट्रक के चालक एवं खलासी को नशा खिलाकर ट्रक को लूट लिया. सुखजोड़ा पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार सुबह रानीश्वर पुलिस ने ट्रक चालक व खलासी को बेहोशी की हालत में बरामद किया. पुलिस ने पहले इन दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीश्वर में भरती कराया. जहां से दोनों को रेफर कर दिया गया. पुलिस इलाज के लिए इन दोनों को दुमका सदर अस्पताल ले गयी है, जहां वे इलाजरत हैं. मिली जानकारी के अनुसार ट्रक चालक व खलासी गिरिडीह के रहने वाले हंै. राजस्थान से यह ट्रक लेकर वे पश्चिम बंगाल के वर्धमान की ओर जा रहे थे. इसी दौरान जीटी रोड पर आसनसोल के पास अपराधियों ने यात्री के रूप में उनका ट्रक रोका और उस ट्रक में सवार हो गये. बाद में चालक व खलासी को नशे की दवा खिलाकर अपराधियों ने स्वयं ट्रक चलाकर सिउड़ी उसे वर्धमान की बजाय सिउड़ी की ओर घुमा दिया. साउड़ाकुड़ी के पास ट्रक से दोनों को उतार कर वे ट्रक लेकर फरार हो गये. दोनों किसी तरह रानीश्वर थाना क्षेत्र के सुखजोड़ा पेट्रोल पंप के पास पहुंचे. पुलिस को इसकी खबर मिलने पर थाना प्रभारी यदु साव ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. दोनों पूरी तरह से होश में नहीं आ सके हैं. लिहाजा घटना की विस्तृत जानकारी अब तक नहीं मिल पायी है. थाना प्रभारी यदु साव ने बताया कि होश आने पर चालक अपना नाम मुंशी यादव व खलासी ने राकेश यादव बताया है.
BREAKING NEWS
क्राईम// बेहोश मिले चालक व खलासी, ट्रक को लूटा// दोनो गिरिडीह के रहने वाले, राजस्थान से ट्रक लेकर वर्द्धमान जा रहे थे
प्रतिनिधि, रानीश्वरअज्ञात अपराधकर्मियों ने एक ट्रक के चालक एवं खलासी को नशा खिलाकर ट्रक को लूट लिया. सुखजोड़ा पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार सुबह रानीश्वर पुलिस ने ट्रक चालक व खलासी को बेहोशी की हालत में बरामद किया. पुलिस ने पहले इन दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीश्वर में भरती कराया. जहां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement