प्रतिनिधि, सरैयाहाटनवसृजित प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को मध्याह्न भोजन नसीब नहीं है. जबकि इस विद्यालय के लिए भी एमडीएम की मंजूरी मिली हुई है. बच्चे प्रतिदिन मध्याह्न भोजन का आस लगाये रहते हैं कि आज स्कूल में उसे भोजन मिलेगा. यह हाल प्रखंड के चार विद्यालय क्रमश: तरौन, रामतरी, जमुआ व राजाबाद का है. उक्त सभी विद्यालय रोजना खुल तो रहा है और बच्चे भी विद्यालय पहुंच रहे हैं, लेकिन विद्यालय में भोजन नहीं मिलने से बच्चे काफी मायूस है. बच्चे के अभिभावकों ने भी कई बार विद्यालय के सचिव से मध्याह्न भोजन चालू करने की मांग की है. वहीं तरौन विद्यालय के सचिव सुबोध कुमार यादव ने बताया कि विद्यालय में बच्चों के भोजन के लिए न ही बरतन है न ही मध्याह्न भोजन के लिए कोई आवंटन ही मिला है. विद्यालय में किचन शेड भी नहीं बना है. बीईईओ मो जमाउद्दीन ने बताया कि उक्त विद्यालयों के लिए पूर्व में ही कई बार पत्राचार के माध्यम से वरीय पदाधिकारी को सूचित किया गया है, पर कोई सुनवाई नहीं हो पायी है. आजतक उक्त विद्यालय के लिए मध्याह्न भोजन के लिए विभाग द्वारा कोई फंड आवंटन नहीं किया गया है और न ही बरतन क्रय के लिए राशि उपलब्ध करायी गयी है.डीएसई मसूदी टुडू ने बताया कि ऐसी जानकारी हमारे संज्ञान में नहीं है, उक्त मामले की जानकारी लेकर मध्याह्न भोजन चालू कराने के दिशा में पहल की जायेगी. ——————–फोटो-सरैयाहाट.
BREAKING NEWS
चार विद्यालय के बच्चे एमडीएम से वंचित// चार वर्षों से एमडीएम बंद
प्रतिनिधि, सरैयाहाटनवसृजित प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को मध्याह्न भोजन नसीब नहीं है. जबकि इस विद्यालय के लिए भी एमडीएम की मंजूरी मिली हुई है. बच्चे प्रतिदिन मध्याह्न भोजन का आस लगाये रहते हैं कि आज स्कूल में उसे भोजन मिलेगा. यह हाल प्रखंड के चार विद्यालय क्रमश: तरौन, रामतरी, जमुआ व राजाबाद का है. उक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement