13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उन्नत कृषि से संताल परगना का होगा द्रुत विकास: रणधीर

प्रतिनिधि, दुमका कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा है कि संताल परगना के द्रुत विकास के लिए खेती को उन्नत करना जरूरी है. नयी तकनीक को अपनाकर तथा अधिक से अधिक पैदावार लेकर हम लागत को घटा सकते हैं. उन्होंने कहा कि संताल परगना जैसे क्षेत्र में अधिकाधिक परिवार की आजीविका कृषि है. लिहाजा इसी […]

प्रतिनिधि, दुमका कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा है कि संताल परगना के द्रुत विकास के लिए खेती को उन्नत करना जरूरी है. नयी तकनीक को अपनाकर तथा अधिक से अधिक पैदावार लेकर हम लागत को घटा सकते हैं. उन्होंने कहा कि संताल परगना जैसे क्षेत्र में अधिकाधिक परिवार की आजीविका कृषि है. लिहाजा इसी को हमें विकास का जरिया बनाना होगा. भारत विकास परिषद की बैठक में पहुंचे श्री सिंह ने लोगों से सुझाव भी लिया. वहीं शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने संताल परगना में शिक्षा की स्थिति में सुधार लाने के लिए बुद्धिजीवियों से सहयोगी की अपील की और इसका लाभ सभी वर्गों तक पहुंचाने पर विशेष बल दिया. बैठक को सचिव अनुज कुमार आर्य, अनूप गुप्ता, मधुर कुमार सिंह, पूर्व कुलपति डॉ अरविंद कुमार, प्रदीप्त मुखर्जी, एएन कालेज के प्राचार्य राजेश कुमार सिंह, एपीओ अशोक सिन्हा, कलानंद ठाकुर, सुधाकर केशरी, पवन केशरी, संदीप रक्षित, शर्मिला सोरेन, विजया पाहन मौजूद थे. …………………………22दुमका 15

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें