29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने बमबारी, फायरिंग भी की

जामा/दुमका कोर्ट : जिले के जामा थाना क्षेत्र के भैरवपुर पंचायत के चतरा गांव में बीती रात साढे आठ–नौ बजे नकाबपोश अपराधियों ने एक घर बम फेक दिया तथा फायरिंग कर दहशत पैदा कर दी तथा डकैती कर घर से बेशकीमती सामान लूटकर चले गये. मिली जानकारी के मुताबिक गृहस्वामी रामसहाय हेंब्रम बुधवार की शाम […]

जामा/दुमका कोर्ट : जिले के जामा थाना क्षेत्र के भैरवपुर पंचायत के चतरा गांव में बीती रात साढे आठनौ बजे नकाबपोश अपराधियों ने एक घर बम फेक दिया तथा फायरिंग कर दहशत पैदा कर दी तथा डकैती कर घर से बेशकीमती सामान लूटकर चले गये.

मिली जानकारी के मुताबिक गृहस्वामी रामसहाय हेंब्रम बुधवार की शाम बगल की दुकान से लौटकर घर के आंगन पर अपने दो भतीजों के साथ आंगन में बरामदे पर बैठे हुए थे.इसी दौरान एक व्यक्ति ने दरवाजे पर दस्तक दी.

दरवाजे का उन्होंने एक पल्ला खोला तो उन्होंने दरवाजे पर नकाबपोश व्यक्ति को खड़े देखा. जिसके बाद वे और परिवार के दूसरे लोग स्थिति को भांपते हुए दरवाजा बंद कर पिछले दरवाजे से भाग निकले. इसी बीच डकैतो ने बम फटने तथा गोलियां चलने की आवाज भी उन्हें सुनायी दी.

दहशत की वजह से वे रात में नहीं लौटे. सुबह लौटने पर देखा कि घर के अंदर रखे टीवी, डीवीडी एवं दूसरे उपकरण नदारद थे. घर के अन्य सामान भी बिखरे हुए थे. श्री हेंब्रम ने बताया कि जिस नकाबपोश ने दरवाजे पर दस्तक दी थी, वह हिंदी बोलने वाला 25 वर्षीय युवक था. पुलिस ने छहसात अज्ञातअपराधियों के विरुद्ध भादवि की दफा 395 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें