दुमका कोर्ट : हंसडीहा थाना क्षेत्र के नोनीहाट इलाके से एक युवती का शादी की नीयत से अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है.
नोनीहाट के श्याम नारायण तिवारी के अनुसार उनकी लड़की को शादी की नीयत से पथलचिट्टी के गोपाल साह के बेटे राजा साह ने अपने मित्र गुड्डू और बोलेरो चालक बबलू राय के साथ मिलकर अपहरण कर लिया है. इस मामले में श्याम नारायण तिवारी ने राजा साह एवं उसके मित्रों के खिलाफ हंसडीहा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.