दुमका : उपराजधानी दुमका में मयुराक्षी नदी के तट पर लगने वाला जनजातीय हिजला मेला 20 फरवरी से शुरू हो रहा है. 27 फरवरी तक चलनेवाले इस मेले के सफल आयोजन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. आयोजन समिति के सचिव सह अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि आठ दिवसीय इस मेले में हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा खेलकूद की गतिविधि भी आयोजित की जायेंगी.
कृषि विभाग की प्रदर्शनी भी इस मेला का प्रमुख आकर्षण होगी. इसके अलावा उद्योग विभाग, पशुपालन एवं गव्य विकास सहित तकरीबन डेढ़ दर्जन विभागों के स्टॉल लगाये जायेंगे. मेला का उद्घाटन अपराह्न् दो बजे से होगा.