Advertisement
झुंड से बिछड़े हाथी ने एक घर को किया क्षतिग्रस्त
मसलिया : झुंड से बिछुड़े एक जंगली हाथी ने मंगलवार की रात एक घर को तोड़ दिया है. यह घटना प्रखंड के कोलारकोंदा पंचायत के सिंगारी गांव की है.यह हाथी बीते एक महीने से लपसापाड़ा पहाड़ में डेरा डाले हुए हैं. हाथी मंगलवार की देर रात भूखे-प्यासे सिंगारी गांव में पहुंच गया तथा दारोगा मुमरू […]
मसलिया : झुंड से बिछुड़े एक जंगली हाथी ने मंगलवार की रात एक घर को तोड़ दिया है. यह घटना प्रखंड के कोलारकोंदा पंचायत के सिंगारी गांव की है.यह हाथी बीते एक महीने से लपसापाड़ा पहाड़ में डेरा डाले हुए हैं. हाथी मंगलवार की देर रात भूखे-प्यासे सिंगारी गांव में पहुंच गया तथा दारोगा मुमरू के मिट्टी के घर को तोड़ दिया.
दारोगा शिव रात्रि पर्व पर पूजा करने के लिए दुमका गया था. घर में सिर्फ 12 साल का लड़का शिव मुमरू था. घर पर रखे तीन क्विंटल धान को उक्त हाथी ने खा लिया है. साथ ही घर के अंदर रखी सामग्री भी दीवार गिराकर नष्ट कर दिया. ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद हाथी को भगाकर पहाड़ के ऊपर उठा दिया है. समाचार भेजे जाने तक पीड़ित परिवार को किसी भी स्तर से कई मुआवजा नहीं मिला है. पिछले साल छोटा सिंगारी गांव में भी हाथी घुसा था. उस समय भी गांव के निखिल माल व कांत माल का घर तोड़ा था. बीडीओ मसलिया एवं वन विभाग के अधिकारी को आवेदन देकर आवास उपलब्ध कराने का अनुरोध किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement