संवाददाता, दुमकापत्थर उद्योग संघ दुमका ने राज्य सरकार द्वारा क्रशर व्यवसायियों और खदान मालिकों को तत्काल उपलब्ध करायी गयी राहत पर खुशी जतायी है. संघ के जिला कार्यालय में राणा राकेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक कर सरकार के इस निर्णय पर आभार जताया. श्री सिंह ने कहा कि पूर्व में जिस तरह का फैसला लिया गया था, उससे क्रशर व्यवसाय ही नहीं चौपट हुआ, बल्कि हजारों लोगों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या भी पैदा हो गयी थी. उन्होंने कहा कि अधिकांश व्यवसायियों ने प्रदूषण नियंत्रण पर्षद में अपना आवेदन समर्पित भी कर दिया है. ऐसे में सरकार के स्तर से व्यवसाय चालू करने की अनुमति प्रदान करने से क्रशर प्लांट में काम करने वाले मजदूरों को भी राहत मिली है. इससे विकास कार्य जो ठप पड़ गये थे, उसमें भी गति आयेगी. संघ ने इस फैसले के लिए मंत्री डॉ लुइस मरांडी के साथ-साथ क्षेत्र के विधायक प्रो स्टीफन मरांडी, नलिन सोरेन, आलमगीर आलम एवं अशोक भगत के प्रति भी आभार जताया. श्री सिंह ने बताया कि 14 फरवरी को जिला पत्थर उद्योग संघ का एक प्रतिनिधिमंडल सरकार से मिला था, जिसमें सकारात्मक पहल किये जाने का आश्वासन मिला था. इसमें झारखंड पत्थर उद्योग संघ के राणा राकेश प्रताप सिंह के अलावा देवघर पत्थर उद्योग संघ के अध्यक्ष कमल नयन सिंह, सचिव सरयू सिंह, दुमका के पीडी झा, मनोज भगत, महेश साह आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
सरकार के निर्णय पर पत्थर उद्योग संघ ने जतायी खुशी
संवाददाता, दुमकापत्थर उद्योग संघ दुमका ने राज्य सरकार द्वारा क्रशर व्यवसायियों और खदान मालिकों को तत्काल उपलब्ध करायी गयी राहत पर खुशी जतायी है. संघ के जिला कार्यालय में राणा राकेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक कर सरकार के इस निर्णय पर आभार जताया. श्री सिंह ने कहा कि पूर्व में जिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement