Advertisement
बेटियों का खोला जा रहा खाता
दुमका : भारतीय डाक विभाग ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की दिशा में एक नई पहल करते हुए सुकन्या समृद्धि बचत खाता योजना की शुरुआत की है. यह खाता बेटियों की सुरक्षा, शादी एवं उच्च शिक्षा के लिए है, जिसमें अब तक के सबसे अधिक वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याजदर 9.1 प्रतिशत दिया जायेगा. संताल परगना मंडल […]
दुमका : भारतीय डाक विभाग ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की दिशा में एक नई पहल करते हुए सुकन्या समृद्धि बचत खाता योजना की शुरुआत की है. यह खाता बेटियों की सुरक्षा, शादी एवं उच्च शिक्षा के लिए है, जिसमें अब तक के सबसे अधिक वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याजदर 9.1 प्रतिशत दिया जायेगा. संताल परगना मंडल के वरिष्ठ डाक अधीक्षक सत्यकाम ने बताया कि यह खाता राज्य के सभी डाक घरों में खोले जा सकते हैं.
इस योजना की मुख्य विशेषता यह है कि बालिका के नाम से उसके जन्म लेने से दस वर्ष तक की आयु प्राप्त करने तक उसके माता पिता के द्वारा खाता खोला जा सकता है. श्री सत्यकाम ने बताया कि दो दिसंबर 2013 को या उसके बाद जन्मी बालिकाएं इसके योग्य हैं. इस योजना के तहत बालिका के नाम से न्यूनतम निवेश एक हजार रुपये एवं अधिकत्तम डेढ़ लाख रुपये तक निवेश किये जा सकेंगे. एक बालिका के नाम से एक खाता एवं अधिकतम दो खाता दो बालिका के नाम से खोला जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement