28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्षिक खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

प्रतिनिधि, दुमका चापाकांदर के शांति निकेतन विद्यापीठ में शुक्रवार को वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित व विशिष्ट अतिथि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी हरिदत्त ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. आंगतुक अतिथियों का स्वागत छात्राओं ने एक गीत प्रस्तुत […]

प्रतिनिधि, दुमका चापाकांदर के शांति निकेतन विद्यापीठ में शुक्रवार को वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित व विशिष्ट अतिथि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी हरिदत्त ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. आंगतुक अतिथियों का स्वागत छात्राओं ने एक गीत प्रस्तुत कर किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देते हुए स्कूल के नन्हे-मुन्हे बच्चों ने आंगतुक अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में तुला कुमारी, काजल कुमारी, आदित्य मरांडी, प्रकाश राय, संतोष राय, 100 मीटर दौड़ में अजय राणा, बादल हेंब्रम, सुभाष मरांडी, जलेबी रेस में प्रीति, रानी व सिंटू ने बाजी मारी. मौके पर प्राचार्य अमरनाथ साह, सेवानिवृत्त शिक्षक प्रशांत मंडल, सचिव विरेंद्र कुमार दे, सीमा दे, उत्तम कुमार दे, राजेश कुमार दे, सुधा कुमारी, सोनी सबनम, विक्रम, मिलन कुमार सेन, दिलीप कुमार दे आदि मौजूद थे. ……………………कांग्रेसियों की बैठक आजदुमका . कांग्रेस कमेटी की मासिक समीक्षा बैठक कल शनिवार को होगी. इसकी जानकारी महासचिव महेश राम चंद्रवंशी ने दी. उन्होंने बताया कि इस बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा की जायेगी. इसमें कमेटी के सभी पदाधिकारी, प्रखंड अध्यक्ष, मोर्चा व संगठन के अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें