दुमका : श्रावण की दूसरी सोमवारी को रानीश्वनाथ शिव मंदिर के अलावा प्रखंड के विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं स्थानीय नदियों से जल भरकर बाबा पर जलाभिषेक किया.
प्रखंड क्षेत्र के श्रद्धालु सुल्तानगंज से जल भरकर देवघर व बासुकिनाथ में जलार्पण करने के बाद रानीश्वर पहुंचकर रानीश्वरनाथ मंदिर में भी जलाभिषेक कर पूजा करते हैं. रानीश्वर से देवघर जाने के पहले भी श्रद्धालु रानीश्वरनाथ शिव मंदिर में पूजा कर बाबा से आर्शीवाद लेते हैं.
दूसरी सोमवारी को टांगीश्वरनाथ शिव मंदिर सादीपुर, रघुनाथपुर, कदमा, तरणी, प्रतापपुर आसनबनी, चापुड़िया आदि शिव मंदिरों में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक तथा पूजा–अर्चना की.