प्रतिनिधि, मसलियासरकार एक ओर जहां स्वच्छता अभियान चला कर लोगों को जागरूक कर रही है, वहीं मसलिया प्रखंड के पिंडारी मध्य विद्यालय में आज भी शौचालय नहीं है. इस स्कूल में कुल 515 छात्र-छात्राओं का नामांकन है. विद्यालय में दो सरकारी तथा दो पारा शिक्षकों की नियुक्ति है. इस विद्यालय को उत्क्रमित उच्च विद्यालय कर दिये जाने के बावजूद सरकार की ओर से कोई शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति नहीं की गई है. विद्यालय चार शिक्षकों के भरोसे चल रहा है. विद्यालय के वर्ग प्रथम से दशम तक 515 बच्चों का पठन-पाठन इन्हीं चार शिक्षकों द्वारा संचालित हो रहा है. विभाग की ओर से आश्वान दिये जाने के बावजूद लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था नहीं की गई है. पिछले वर्ष पिंडारी स्कूल के बाल दिवस पर आयोजित क ार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस समस्या से अवगत कराया गया था. तब उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष में शौचालय की स्वीकृति दिये जाने का आश्वासन दिया था. लेकिन आज तक ओर कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई है. ‘वर्ष 2003-04 में मध्य विद्यालय पिंडारी के लिए एक शौचालय का निर्माण कराया गया था, जो अब जर्जर हो गया है. शौचालय के नहीं रहने की सूचना शिक्षा विभाग के अधिकारी के अलावे स्वच्छता विभाग को भी दी गई है.’अर्जुन कुमार पंडित, प्रभारी प्रधानाध्यापक सह सचिव ………………………….फोटो-12-मसलिया – 1, 2,3,4,5,61. मध्य विद्यालय पिंडारी 2. अर्जुन कुमार पंडित,प्रधानाध्यापक
BREAKING NEWS
पिंडारी स्कूल में सुविधाओं का घोर अभाव, विभाग उदासीन
प्रतिनिधि, मसलियासरकार एक ओर जहां स्वच्छता अभियान चला कर लोगों को जागरूक कर रही है, वहीं मसलिया प्रखंड के पिंडारी मध्य विद्यालय में आज भी शौचालय नहीं है. इस स्कूल में कुल 515 छात्र-छात्राओं का नामांकन है. विद्यालय में दो सरकारी तथा दो पारा शिक्षकों की नियुक्ति है. इस विद्यालय को उत्क्रमित उच्च विद्यालय कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement