21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक पलटा, दर्जनों जख्मी

दुर्घटना : पश्चिम बंगाल से कमा कर आ रहे थे मजदूर अस्पताल में कुव्यवस्था को लेकर किया लोगों ने हंगामा रानीश्वर : दुमका-सिउड़ी पथ पर रानीश्वर थाना क्षेत्र के तकीपुर के पास बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे मजदूर से लदा एक टाटा 407 ट्रक के बीच सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट जाने से उस पर […]

दुर्घटना : पश्चिम बंगाल से कमा कर आ रहे थे मजदूर
अस्पताल में कुव्यवस्था को लेकर किया लोगों ने हंगामा
रानीश्वर : दुमका-सिउड़ी पथ पर रानीश्वर थाना क्षेत्र के तकीपुर के पास बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे मजदूर से लदा एक टाटा 407 ट्रक के बीच सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट जाने से उस पर सवार महिलाएं-पुरुष के साथ-साथ चालक व खलासी घायल हो गये. घायलों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं.
घायलों की संख्या 38 बतायी जा रही है. इनमें से एक दर्जन लोगों की स्थिति चिंताजनक है़ ट्रक पर सवार सभी लोग पश्चिम बंगाल से मजदूरी कर वापस अपने घर लौट रहे थे. दुर्घटना के बाद ही आसपास के लोग जुटे और घायलों को उसी बस में लाद कर अस्पताल पहुंचाया़ छह गंभीर रूप से घायल लोगों को सिउड़ी रेफर कर दिया गया़.
कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सिउड़ी भेजा गया. स्थानीय लोगों ने ही अपने स्तर से घायलों को सिउड़ी पहुंचाने की व्यवस्था की़ सीएचसी में ना एंबुलेंस था व ना ममता वाहन. हादसे के बाद ट्रक का चालक व खलासी फरार हो गया़ अस्पताल में व्यवस्था के अभाव में कई घायलों का इलाज काफी देर से शुरू हुई. जिससे स्थानीय लोग भड़क गये.
मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जैनुल आवदिन व डॉ श्यामसुंदर सामत भी उपस्थित नहीं रहने. मौके पर एक मात्र आयुष चिकित्सक डॉ जीतेंद्र कुमार तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. घायलों को जमीन पर ही बेड बिछा कर प्राथमिक उपचार किया गया़ घायलों के एक परिजन राकेश हेंब्रम ने बताया कि सभी जरमुंडी थाना क्षेत्र के सिंगाजोड़, केशटीला, कैराजोल व सरमारा गांव के रहने वाले हैं. ट्रक पर कुल 50 लोग सवार थे जो वर्धमान जिले के भाटार थाना क्षेत्र से गरमा धान रोपनी कर वापस घर लौट रहे थ़े
जितनी व्यवस्था थी उसके अनुरूप हुआ इलाज
सीएचसी रानीश्वर के प्रभार में रहे आयुष चिकित्सक डॉ जितेंद्र कुमार ने बताया कि यहां गंभीर रूप से घायलों का सिर्फ प्राथमिक उपचार के सिवाय कोई व्यवस्था नहीं है़ यहां जितना उपचार करने का साधन था़, उस हिसाब से हमने तत्परता के साथ किया.
कुव्यवस्था पर लोग करेंगे बैठक
रानीश्वर : सीएचसी रानीश्वर तथा प्रखंड क्षेत्र के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर कुव्यवस्था को सुधारने को लेकर स्थानीय लोग सीएचसी रानीश्वर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया है़ उसी बैठक में यहां पदस्थापित स्वास्थ्य कर्मी व डॉक्टर सही ढंग से काम करते हैं कि नहीं, इस पर भी चर्चा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें